अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर थाना लालबाग की कार्रवाई एक आरोपी गिरफतार…..

राजनंदगांव। अवैध शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं 10 पौवा देषी मसाला कुल 40 पौआ शराब एवं एक नग लाल रंग का होण्डा एक्टीवा को जप्त किया गया।

थाना प्रभारी निरी. राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में 12/07/2025 को देहात भ्रमण दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति गोडवाना भवन बायपास रोड में एक काले रंग के बैग में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जा रहा है कि सुचना पर राह चलते गवाह को नोटिस तामिल कर मुखबीर सुचना से अवगत कराकर पंचनामा तैयार करने बाद हमराह स्टाप के साथ मुखबीर के बताए स्थान पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक काले रंग के पीटटू बैग पकडे व्यक्ति जो एक स्कुटी एक्टीवा में था जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविंद सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत निवासी मिल चाल वार्ड नं. 15 थाना कोतवाली राज.का रहने वाला बताया एवं उसके पास रखे एक काले रंग के बैग को चेक करने पर बैग से 30 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं 10 पौवा देशी मसाला एवं एक नग होण्डा एक्टीवा को जप्त कर लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेष कुमार साहू, सउनि ईष्वर यादव, आर. मुकेष सोनवानी, आर. बर्मा प्रसाद की भुमिका सराहनीय रही है।