
राजनंदगांव। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव में छ. ग. राज्य सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता के प्रथम आगमन मे बैंक परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
श्री गुप्ता के द्वारा सहकारी बैंक एवं समितियों द्वारा केंद्र सरकार के महत्व पूर्ण कार्यक्रम समितियों के कंप्यूटरीकरण पर ज़ोर देते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किए साथ ही उनके द्वारा बैंक द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में जिला बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल संचालक सदस्य शशिकांत द्विवेदी राधेलाल साहू अरुण साहू, चंद्र वैस, लक्ष्मी चंद्राकर तथा बैंक के सी ई ओ प्रभात मिश्रा एवं सभी चारो जिले के शाखा प्रबंधक तथा प्रधान कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
