राजनंदगांव। 15 जुलाई। पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा ऋण पुस्तिका गुम होने का झूठा रिपोर्ट दर्ज करवाकर फर्जी आधार कार्ड से नवीन पर्चा पट्टा तैयार कराकर प्रार्थिया के नाम से रजिस्ट्री दिनांक को फर्जी तरीके से प्रार्थिया के स्थान पर दूसरी महिला को खड़े कर प्रार्थिया की 1.61 हेक्टेयर क़ृषि ज़मीन को 6,70,000 रुपया मे अन्य जगह बेच कर धोखाधड़ी करने वाले ही निकले प्रार्थिया के रिस्तेदार, आरोपीगणों को धारा 420, 467, 468, 120(b), 34 ipc के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशिल रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन मे फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर प्रार्थिया की क़ृषि ज़मीन को अन्य जगह बेच कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगणों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी तारतम्य मे 15.07.25 को मुखबीर सूचना मिला की प्रकरण के आरोपीगण अपने अपने घर ग्राम लिटिया एवं सुकुलदैहान मे छुपे हुए है की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर आरोपीगणों के निवास स्थान पर जाकर उनको पुलिस अभिरक्षा मे चौकी लाकर पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ़्तारी के कारणों से अवगत कराकर जुर्म आजमानतीय होने से धारा 3(1),5(b) बी एन एस एस का चेक लिस्ट भरकर गिरफ़्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपीगण – (01) हीरोबाई महिलांगे पति दीनदयाल महिलांगे उम्र 51 साल निवासी ग्राम सुकुलदैहान पुलिस चौकी सुकुलदैहान जिला राजनांदगाव (छ0ग0),
(02) पुरानीक मारकंडे पिता स्व. नैनदास मारकंडे उम्र 50 साल निवासी ग्राम लिटिया पुलिस चौकी सुकुलदैहान जिला राजनांदगाव (छ.ग.)
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक मनीष ध्रुवे,सउनि. चंपेशठाकुर, प्र.आर. चन्द्रभूषण सिन्हा, आर. अजय जोशी, म.आर. किरण कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
