दिल्ली दरवाजा के पास निर्मित प्रथम तल की 2 दुकानोे की नीलामी से निगम को 62 लाख 12 हजार रूपये की हुई आय….

राजनांदगांव 15 जुलाई। निगम स्वामित्व की दिल्ली दरवाजा के पास प्रथम तल में कुल 6 दुकाने का निर्माण किया गया है। उक्त दुकानों की महापौर मधुसूदन यादव एवं आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर नीलामी की प्रक्रिया की गयी। निर्देशानुसार टाउन हाल में आज राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी की उपस्थिति में खुली नीलामी की गयी। 6 दुकानों में से 2 दुकानो की नीलामी से 62 लाख 12 हजार रूपये की निगम को आय हुई।

नीलामी के संबंध में राजस्व अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा निगम स्वामित्व की दिल्ली दरवाजा केे पास प्रथम तल में कुल 6 दुकान का निर्माण किया गया है जिसकी नीलामी हेतु प्रक्रिया की गयी। प्रक्रिया के तहत 27 जून से 14 जुलाई तक 500 रूपये आवेदन शुक्ल जमा कर आवेदन फार्म दिया गया। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आमानती राशि प्रति दुकान बैक ड्राप्ट लेकर आवेदन जमा किया गया। नीलामी में 2 दुकानों के लिये खुली बोली प्राप्त हुई, जिसमें दुकान क्रं. एफ-1 के लिये उच्चतम बोली लोकेश अग्रवाल की 31 लाख 1 हजार रूपये प्राप्त हुई। इसी प्रकार दुकान क्रं. एफ-2 के लिये मनोज भोजवानी की 31 लाख 11 हजार रूपये उच्चतम बोली प्राप्त हुई, इस प्रकार 2 दुकानों की नीलामी से 62 लाख 12 हजार रूपये की आय निगम को हुई। शेष दुकानों की नीलामी भी अतिशीघ्र की जाएगी। श्री तिवारी ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र में निगम स्वामित्व की निर्मित व्यवसायिक परिसर के शेष दुकानो की भी नीलामी की जाएगी। नीलामी अवसर पर प्र. सहायक राजस्व अधिकारी अशोक चौबे, राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर, लिपिक प्रकाश साहू सहित राजस्व अमला व बोलीकर्ता उपस्थित थे।