
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 18 जुलाई। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियोंक कब्जे से चोरी किया हुआ, 80 हजार के 9 मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रितराम साहु निवासी गुण्डरदेही के द्वारा 17 जुलाई को थाना अं.चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके ग्राम गुण्डरदेही बिजली आफिस के बाजु मे साहु मोबाईल रिपेयर एंव मोबाईल दुकान है जिसमे 16 जुलाई के रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के पीछे तरफ के रोशनदान को तोड़कर दुकान मे रखे 09 नग मोबाईल किमती 80 हजार रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी अं.चौकी अश्वनी राठौर के नेतृत्व मे टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात चोर के पता साजी किया गया। पता साजी पर संदेही 1. लोकेश यादव पिता स्व. चतूर यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बांधाबाजार 2. बिसम्बर मंडावी पिता पुनाउ राम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम थैलीटोला एंव नाबालिक बालक निवासी ग्राम गुण्डरदेही थाना अं.चौकी जिला मोहला मानपुर अं.चौकी से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तीनो आरोपी से कुल 09 नग मोबाईल फोन किमती अस्सी हजार रूपये को बरामद किया गया दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अं. चौकी एंव नाबालिक बालक को बाल न्यायालय भेजा गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही पर सउनि. जनक लाल उमरिया, प्रधान आरक्षक जय कुमार सोनवानी, आरक्षक हेमंत उवर्शा आरक्षक त्रिवेश सोनवानी, महिला आरक्षक लिलेश्वरी का विशेष योगदान रहा है।
