वैश्विक स्तर पर भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अहमदाबाद गुजरात में आयोजित टीटीएफ (TTF) में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का स्टॉल बना आकर्षण का मुख्य केंद्र….

रायपुर 1 अगस्त। अहमदाबाद में आयोजित टीटीएफ में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्टांल इन्वेस्टर एवं ट्रैवल एजेंटों को लुभाने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार अध्यक्ष नीलू शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है।

देश के प्रमुख राज्यों के लगभग 200 ट्रैवल एजेंट पर्यटन के प्रचार- प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ पंजीकृत हुए हैं।

अहमदाबाद में आयोजित TTF के पहले दिन 31 जुलाई 2025 को उद्घाटन समारोह में जम्मू एंड कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गुजरात के पर्यटन मंत्री मूलू भाई बेरा, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ,गुजरात के पर्यटन सचिव राजेंद्र कुमार और प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने दीप प्रज्वलन के साथ टीटीएफ अहमदाबाद का आधिकारिक शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने सभी स्टॉल में जाकर उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

TTF अहमदाबाद के उद्घाटन सत्र के दौरान जम्मू एंड कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और गुजरात के पर्यटन मंत्री मूलू भाई बेरा ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के स्टॉल में पहुंचकर छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं  प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने उन्हें छत्तीसगढ़ टूरिज्म सर्किट की जानकारी प्रदान करते हुए टूरिज्म सर्किट की बुकलेट भेंट की और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया।