उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी….

रायपुर 2 अगस्त। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे दी गई है। बताया जा रहा है इसी के साथ में इन इलाको में आकाशीय बिजली भी गिरने की उम्मीद है। वही प्रदेश के दूसरे इलाकों में मौसम की स्थिति सामान्य रहेगी हल्की बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है, मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई चेतावनी इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ मध्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है। रायपुर सहित अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर के बारिश भी होती रहेगी। पिछले 24 घंटे में सभी संभागों में बारिश हुई इस दौरान राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा कुछ प्रमुख बारिश वाले स्थान में खरसिया और कटघोरा, शक्ति, मुंगेली, बाराद्वार, खडगांव वह पत्र डबरा जशपुर शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणीका इस समय श्रीगंगानगर से उत्तर पश्चिम बंगाल की तरफ एक्टिव है जिसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर तक फैला है इसी कारण प्रदेश में नमी युक्त हवाएं आ रही है और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा मौसम अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ में वज्रपात भी हो सकता है