अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम परवीडीह एवं पारडी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम संपन्न…..

मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक शांडिल्य (IPS), महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज हुए उपस्थित…

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 6 अगस्त। ग्राम परवीडीह एवं पारडी में आज सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक शांडिल्य (IPS), महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज सहित वाय पी सिंह ,पुलिस अधीक्षक (भापुसे)

27 वाहिनी, आइटीबीपी विवेक पांडे 44 वाहिनी आइटीबीपी सेकंड एंड कमान पी पी सिद्दीकी विशेष रूप से उपस्थित थे,

जिला पुलिस एवं आईटीबीपी के द्वारा आयोजित इस सामुदायिक कार्यक्रम में ग्राम परवीडीह और पारडी के स्कूली छात्रों को फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम आदि खेल का स्पोर्ट्स किट एवं टी-शर्ट-लोवर का वितरण किया गया।

पुलिस एवं आईटीबीपी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास जैसे सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक संसाधन व अवसर प्रदान करना साथ ही पुलिस और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) व ग्रामीणों के बीच आपसी संबंधों और विश्वास को और प्रगाढ़ बनाना है।

पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (भापुसे) ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि “पुलिस और आईटीबीपी केवल कानून-व्यवस्था के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के विकास और युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए भी संकल्पित हैं। खेल से बच्चों में ऊर्जा, एकता, अनुशासन सकारात्मक सोच के साथ शारीरिक व मानसिक विकास होता है।”

पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह एवं आईटीबीपी सेनानी विवेक पांडेय, द्वितीय कमान पी पी सिद्दीकी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण , युवाओं व स्कूली छात्रों को खेल, शिक्षा और राष्ट्र सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने प्रेरित किये हैं।

ग्राम परवीडीह एवं पारडी के ग्रामीणऔर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस एवं आईटीबीपी के द्वारा आयोजित सामुदायिक की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण अंचल के युवाओं की ऊर्जा, कला व ज्ञान को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं इससे आमजनता का पुलिस के प्रति विश्वास व अपनापन बढ़ेगा।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी का आभार व्यक्त किया। बच्चों के चेहरों पर खेल सामग्री और लोवर टी-शर्ट मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।

उपरोक्त कार्यक्रम में एसडीओपी मानपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा, एसडीओपी अंबागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी मोहला कपिलदेव चंद्रा एवं जिला पुलिस बल तथा आईटीपीबी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।