
राजनांदगांव 12 अगस्त। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देश भर के शहरों की स्वच्छता का आकलन करने आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में इस वर्ष 2024-25 के सर्वे में संस्कारधानी राजनांदगांव ने नगर के जनसंख्या के आधार पर 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या के केटेगरी में शहर को भारत में 14वाॅ स्थान तथा प्रदेश के सभी जिलों में 6वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर आज बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव की उपस्थिति में राजनांदगांव को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए उनका सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि, केन्द्र सरकार द्वारा 2024-25 में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें सभी चरणो के सर्वेक्षण में सफलता प्राप्त कर गत वर्ष के सर्वेक्षण में संस्कारधानी राजनांदगांव ने भारत मे जन संख्या के आधार पर प्राप्त स्थान 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वाॅ स्थान प्राप्त कर अपनी गरिमाय जगह बनाई है तथा प्रदेश में गत वर्ष 7वाॅ स्थान से छलांग मार 6वाॅ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण के कचरा मुक्त शहरों की जारी सूची में शहर को थ्री स्टार रैकिंग दर्जा प्राप्त कर ओडीएफ $$ का दर्जा भी प्राप्त हुआ। इस सर्वेक्षण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव ने आज बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 कार्यक्रम में राजनांदगांव को सम्मानित करते हुए महापौर मधुसूदन यादव, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैंकी बग्गा सहित पार्षदों एवं स्वच्छता दीदीयों व सफाई कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि, अगले वर्ष से स्वच्छता सर्वेक्षण में जो भी निकाय केन्द्र सरकार की स्वच्छता रैंकिंग में अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगा। उसे राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को 50 लाख व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को 25 लाख का पुरूस्कार दिया जाएगा।
आज बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव को सम्मानित करने पर महापौर मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया। उन्होने राजनांदगांव नगर निगम को सहयोग करने पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा एवं सांसद संतोष पाण्डे का भी आभार व्यक्त किया। महापौर श्री यादव सहित आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीयों व सफाई कामगारों को बधाई देते हुए 2025-26 के सर्वेक्षण में टाॅप-10 में स्थान प्राप्त करने और अधिक मेहनत करने कहा।
