अतिक्रमण तोडू दस्ता पहुंचा कामठी लाईन एवं हलवाई लाईन….

आयुक्त, एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार की मौजुदगी में अतिरिक्त निर्माण तोड़ अतिक्रमण हटाए…

राजनांदगांव 18 अगस्त। शहर के व्यस्तम मार्ग को सुव्यवस्थित करने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने प्रशासन का अतिक्रमण हटाओं अभियान शहर में चल रहा है। पूर्व में गुड़ाखु लाईन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चैक, महाकाल चैक, गुरूद्वारा रोड़, ममता नगर रोड़ में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर समान दुकान के अंदर रखने समझाईस देकर समान जप्ती एवं शेड आदि हटाने की कार्यवाही की गई थी और आज पुनः अधिकारियों की मौजुदगी में कामठी लाईन एवं हलवाई लाईन में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया।

शहर में यातायात का दबाव बढने के अलावा जिस गति से दुपहिया, चार पहिया वाहनो की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसी गति से अतिक्रण भी बढ रहा है, जिससे आवागमन में असुविधा के साथ यातायात बाधित होने के साथ साथ दुर्घटनाए हो रही है। चुकि शहर के आंतरिक व बाजार क्षेत्र में सघन बस्ती व सकरी सडके है, जिसमें अतिक्रमण होने से आवागमन में परेशानी होती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने तथा बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाया और व्यापारियों की बैठक बुलाकर समझाईस देने के अलावा प्रशासन की टीम शहर में घुमकर समान दुकान के अंदर रखने अतिरिक्त निर्माण या शेड हटाने समझाईस दिए और हटाने की कार्यवाही भी किए। इसी कड़ी में आज कामठी लाईन एवं हलवाई लाईन में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया।

अतिक्रमण हटाव अभियान में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक व श्रीमती वैशाली जैन तथा तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव पूरे समय उपस्थित रहकर दुकानदारों को शहर के बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने सहयोग करने समझाईस दिए। उन्होने कहा कि दुकानों के बाहर समान रखने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा समान खरीददार भी पार्किंग के अभाव तथा दुकान में खड़े होने की जगह नही होने पर खरीददारी करने आने में हिचकिचाते है। जिसके कारण व्यापार में भी असर होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप सब को सहयोग करना है।

उन्होने कहा कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी से शहर को व्यवस्थित करने दुर्घटना रोकने सहयोग करने समझाईस दी गयी थी, समझाईस उपरांत भी स्वयं से नही हटाने पर आज कामठी लाईन एवं हलवाई लाईन में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर समान दुकान के अंदर रखने समझाईस दिए तथा अतिरिक्त सीढ़ी जेसीबी मशीन से तोडने के अलावा अतिरिक्त बोर्ड, एंगल निकालकर रोड़ में रखे ठेला हटाया गया। उन्होने शहर के बाजार क्षेत्र के व्यापारियों से कहा है कि, समान दुकान की सीमा में रखे अतिक्रमण न करें। अपालन पर प्रशासन की टीम समान जप्ती एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। आज के अतिक्रमण हटाव अभियान में निगम के अधिकारी, अतिक्रमण दस्ता तथा पुलिस प्रशासन उपस्थित था।