शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव के छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए किया गया जागरूक…..

राजनांदगांव 25 अगस्त।  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.08.2025 को साइबर सेल प्रभारी  विनय पम्मार द्वारा शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव के छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, फिशिंग लिंक, लोन ऐप और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें तथा अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड और बैंक विवरण किसी को साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता करने एवं निजी फोटो-वीडियो साझा करने से बचने व 2-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने, समय-समय पर पासवर्ड बदलने और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाने से संपर्क करने की अपील की गई।