दीवान पारा स्थिति गणेश पंडाल के पास चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपी सहित 1 नाबालिक गिरफ्तार…..

    राजनांदगांव 7 सितम्बर । राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने आसामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत चाकू बाजी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

 06.09.25 को प्रार्थी हिमांशु केमे पिता राज केमे उम्र 20 साल साकिन दीवान पारा राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 05-09-2025 को रात्रि में खाना खाकर गौरा चोरा दीवान पारा के पास जय गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास में आया हुआ था कि रात्रि 10-30 बजे जमात पारा के रहने वाले मयंक ठाकुर, सोनु यादव, अंकुश यादव, अमन यादव, दीपक पाठक तथा दीपक पाठक का बड़ा भाई जिसका नाम नहीं जानता। जो गणेश पंडाल में मो0सा0 बुलेट और एक्टिवा मे आकर बुलेट का एक्सीलेटर जोर-जोर चलाकर फटाका की आवाज निकाल रहे थे जिससे पड़ाल के पास बहुत शोर शराबा होने तथा सायलेंसर से अधिक धुआ निकलने पर इसकेे द्वारा मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर मयंक ठाकुर के द्वारा अपने पास रखे हुए धारदार चाकु से दाहिने कमर के नीचे कुल्हा के पास मारने से चोट आना बताया। सूचना पर निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपियो की पतासाजी कर मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों (1) तारकेष्वर पाल उर्फ सोनू पिता स्व0 हरि पाल उम्र 22 साल साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 राजनांदगांव (छ0ग0) (2) अंकुष यादव उर्फ बाबू पिता पूण्ना यादव उम्र 20 साल साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 राजनंादगांव (छ0ग0) (3) मयंक धर्मी उर्फ करण पिता धर्मेन्द्र धर्मी उम्र 19 साल साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 राजनांदगांव (छ0ग0) (4) अमन यादव पिता गणेष यादव उम्र 21 साल साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 राजनांदगांव (छ0ग0) (5) बलराम यादव उर्फ बिट्टू पिता लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 24 साल निवासी जमातपारा वार्ड नं 24 राजनांदगांव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बुलेट बिना नंबर व स्कूटी एक्टीवा ग्रे कलर सी0जी0 08 ए.एफ. 0112 एवं लोहे का धारदार चाकू जप्त कर छः आरोपियो को आज दिनांक 06.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर  जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।  

          उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 संदीप चौहान, जी0 सिरील कुमार, घनष्याम वर्मा, आरक्षक प्रयांष सिंह, श्रीनिवास राव, पारख साहू, प्रदुमन पैकरा एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।