16 किलो अवैध गांजे के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफतार……

राजनांदगांव 14 सितंबर। अवैध मादक पदार्थों पर लगातार पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में राजनंदगांव पुलिस को दो अंतर राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13.09.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि दुर्ग से पुणे महाराष्ट्र जाने वाले सवारी बस में बैठे दो व्यक्ति अलग-अलग बैग मे उड़िसा से गांजा रखकर पुणे महाराष्ट्र जाने वाली बस में बैठे है थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर थाना सोमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबीर के बताए बस को रोककर बस के अंदर मुखबीर के बताए हुलिये के बैठे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम वसंत श्याम राव एवं राहुल अशोक दोईफोड़े बताए, संदेहियो वसंत श्याम राव के बैग की तलाशी पर पीवीसी टेप मे लिपटा 02 बंडल गांजा मादक पदार्थ एवं संदेही राहुल अशोक दोईफोड़े के बैग मे पीवीसी टेप मे लिपटा हुआ 03 बंडल गांजा मादक पदार्थ कुल 16 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,60,000/- रूपये मिला। आरोपीगण (1) वसंत श्याम राव ओंकारे पिता श्याम राव ओंकारे उम्र 33 साल निवासी येवलेवाडी अंतुल नगर कोन्दवा (तालुका हवेली) जिला पुणे महाराष्ट्र, (2) राहुल अशोक दोईफोडे पिता अशोक दोईफोडे उम्र 37 साल साकिन ग्राम निरा पिंपरे खुर्द तालुका पुरंदर थाना निरा, हाल-येवलेवाड़ी अंतुल नगर थाना कोन्दवा (तालुका हवेली) जिला पुणे महाराष्ट्र द्वारा अपराध धारा-20 (ख)(II)(B) एन.डी.पी.एस. का घटित करना पाया जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0, गुलाब चंद्राकर, जी0 शंकर राव, काली चरण देशमुख, बेनु नेताम, शाहबाज सिद्दीकी, भूपेंद्र वर्मा, म0आर0 तृप्ति सुर्यवंशी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।