भारत रत्न श्री मोक्षगुणम विश्वेस्वरैय्या की याद में अभियंता दिवस पर नगर निगम में कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

राजनांदगांव 15 सितम्बर। अभियंता दिवस के अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता कक्ष में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त सहित कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा व दीपक खांडे, प्र. कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम एवं निगम के इंजीनियरों ने भारत रत्न श्री मोक्षगुणम विश्वेस्वरैय्या के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किए और एक दूसरे को अभियंता दिवस की बधाई दिए।

कार्यक्रम में अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिविल इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया ने आधुनिक भारत में बांध, जलाशय और जल विद्युत परियोजना के निर्माण में महती भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होने मैसूर सरकार के साथ मिलकर कई शैक्षणिक संस्था और कारखानों की स्थापना करवाई थी, उनके योगदानों को देखते हुए सरकार ने उन्हें 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। उन्ही की याद में हम आज अभियंता दिवस मना रहे है। उन्होने कहा कि, सभी तकनीकी अधिकारियों को उनके कार्यो का अनुसरण कर कार्य करना चाहिए, तभी अभियंता दिवस मनाने की सार्थकता होगी।

कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा एवं खांडे ने भी अभियंता दिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा किये कार्यो का अनुसरण करने की अपील की। कार्यक्रम में प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व सुश्री सुषमा साहू उपअभियंतागण श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती पिंकी खाती, अशोक देवांगन, अनुप पाण्डे, तिलकराज ध्रुव, सुश्री आयुषी सिंह, डागेश्वर कर्ष, श्रीमती रोमाली शेण्डे, मुनेन्द्र साठिया सहित तकनीकी शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थें।