
राजनंदगांव 15 सितंबर। नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना डोंगरगढ मे पीड़िता के माँ के रिपोर्ट पर एवं डॉ0 मुलाहिजा के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा- 65(2) बीएनएस, 4(2) पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ आरोपी ज्ञानी चौरे पिता पंचू चौरे उम्र- 53 साल निवासी डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उनि रामेश्वरी बधेल, सउनि विजय साहू, प्र0आर0- प्रकाश चन्द्रवंशी, आरक्षक योगेश कुमर साहू, टी0जी0 आर0 अशोक नेहा बंजारे , का सराहनीय कार्य रहा।
