
राजनांदगांव 2 अक्टूबर। नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 30 नग नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया हैं।
थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, आतदन बदमाशों शराब कोचियों, सटोरियों, होटल/ढाबा पर नजर रख रही है एवं लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत 01.10.2025 को पुलिस को सूचना मिला की आरोपी दिव्यांश सिंग ठाकुर पिता देवी सिंग ठाकुर निवासी खुंटापारा डोंगरगढ़ द्वारा शहर क्षेत्र में घुम-घुम कर नशीली टेबलेट बेचता है जो केटीएम कंपनी की डियूक 390 काले रंग की मोटर सायकल क्र0- सीजी 04 पीबी 2307 में घुम रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए अनुसार घटना स्थल बोरतलाब रोड चिद्दो मोड़ के पास पंहूचकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर तलाशी लिया गया जो आरेापी के मोटर सायकल क्र0- सीजी 04 पीबी 2307 का तलाशी लेने पर मोटर सायकल के सीट के नीचे एक पीले रंग के कैरी बैग में कुल 03 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10-10 नग टेबलेट कुल 30 नग नशीली टेबलेट मिला जिसे मोटर सायकल सहित व बिक्री रकम 550/-रू0 कोे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण विवेचनाधीन है प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आरक्षक- युगेन्द्र देषमुख, योगेश साहू, किशन कुमार चन्द्रा, लीलाधर मण्डलोई का सराहनीय कार्य रहा।
