
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 27 अक्टूबर। 1 महीने पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन नाबालिगों को आरक्षण में लेते हुए चोरी गए 90,000 में से 35,700 नगद व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया अपने पति का ईलाज कराने हेतु 90,000 रूपये नगद जिसमें 500-500 का नोट था जिसे कमरे के अलमारी में रखी थी 28/09/25 को अपने पति के आपरेशन कराने के लिए दुर्ग जाते समय आलमारी को खोलकर देखी तो आलमारी में रखे 90,000 रूपये नहीं था अज्ञात चोर आलमारी में रखे रूपये की चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना मोहला के अपराध क्रमांक 102/25 धारा 305 (a), 331(4), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर गाँव के तीन नाबालिग पर नजर रखी गई जिनके द्वारा सामान खरीदारी, पटाखा, कपड़े, मोबाइल में अनाफ-सनाफ रूपये खर्च करना पाया जाने से, तीनो नाबालिग बालको को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए तथा तीनो नाबालिग बालको से पृथक पृथक कुल 35,700 रुपये, कपड़ा एवं 01 नग मोबाईल जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक को. ज्यूडिशियल रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि ताज खान, प्र.आर. जयलाल भास्कर प्र.आर. ओंकार सिंह, आर रामनारायण, आर.क. थामेन्द्र साहू, आर. मुकेश ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।
