
राजनांदगांव 31 अक्टूबर। अवैध शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 36 पौवा शराब मात्रा 6.480 बल्क लीटर कीमती 3,600 रुपया एवं घटना मे प्रयुक्त होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 08 BC 6563 कीमती 80,000 रुपया जुमला कीमती 83,600/- रुपया जप्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल द्वारा अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 31/10/2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति काले रंग के होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 08 BC 6563 में छुरिया शराब भट्टी से शराब ख़रीद कर 36 पाव शराब अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए चिचोला की ओर जा रहा था कि सूचना प्राप्त होने पर थाना छुरिया पुलिस के सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह चंदेल एवं हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फारेस्ट बैरियर के पास पहुंच कर एक्टिवा वाहन सवार संदेही को रोक कर चेकिंग करने पर एक्टिवा वाहन में सामने पैर दान पर रखे थैला की तलाशी लेने पर 36 पौवा जिसमें देशी प्लेन शोले शराब 18 पाव एवं अंग्रेजी चॉइस विस्की 18 पाव बरामद हुआ शराब रखने के संबंध में नोटिस देने पर शराब रखने और परिवहन करने का कोई दस्तावेज नहीं रखने से आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम 34(2) का पाए जाने से 36 पौवा शराब कीमती 3,600 रूपए एवं घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 08 BC 6563 कीमती 80,000 रूपए जुमला कीमती 83,600 रू को जप्त किया गया। आरोपी खूबचंद नेताम पिता राधेलाल नेताम उम्र 30 साल निवासी ग्राम रानीतलाब पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगाव (छ0ग0) को गिरफ़्तार कर गिरफ़्तारी की सूचना परिजनों को दे कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ़्तार कर गिरफ़्तारी की सूचना परिजनों को दे कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
