
राजनंदगांव 15 जनवरी। अवैध रूपस धान का परिवहन कर रहे दो ट्रैकों को पुलिस ने जप्त किया है उक्त धान को गोंडपिपरी महाराष्ट्र से धमतरी रईसमिल ले जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कार्यालय के द्वारा निर्देशित किए जाने पर को थाना चिल्हाटी में अवैध धान परिवहन करने वालों पर रोक लगाने हेतु 14.01.2026 को रात्रि में एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले वालों का चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीजे 0862, 14 चक्का आया उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया जो उक्त वाहन में 747 कट्टा धान वजन 303.35 क्विनटल एवं ट्रक क्रमांक सीजी 22 जे 8101, 14 चक्का मे 730 कट्टा धान वनज 295.30 क्विनटल होना पाया गया है

उक्त दोनों ट्रक मे लगभग 1477 कट्टा धान वजन 598.6 क्विंटल धान को उक्त वाहन के चालक द्वारा अवैध रूप से धान परिवहन करना पाए जाने से गवाहों के समक्ष मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। पंचनामा तैयार कर वाहन को सुरक्षार्थ थाना चिल्हाटी परिसर में रखा गया है। प्रकरण खाद्य विभाग से संबंधित होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर भेजा गया हैं
